राजस्थान नर्सिंग सीधी भर्ती 2018 संघर्ष समिति प्रदेश संयोजक, मनोज मीणा दुब्बी , के नेतृत्व में चयनित संविदा नर्सेज ने 29 अप्रैल 2020 से जोइनिंग की मांग को लेकर एवं बकाया पिछले 4 माह के वेतन को लेकर सवाई मानसिंह चिकित्सालय के परिसर में 2 घंटे गेट मीटिंग कर सोशल डिस्टेंसिंग की पूर्ण पालना करते हुए गांधीवादी विरोध . कर नियमित पद पर 29 अप्रैल 2020 से जॉइनिंग एवं पिछले 4 माह का बकाया वेतन अति शीघ्र दिया जाए नर्सेज की समस्याओं को समाधान की मांग की उसके बाद संघर्ष समिति प्रतिनिधिमंडल ने चिकित्सा अधीक्षक डॉ राजेश शर्मा जी से मुलाकात कर नर्सेज की समस्याओं को लेकर वार्ता की चिकित्सा अधीक्षक महोदय के द्वारा नर्सेज की समस्याओं को सात दिवस में समाधान करने का आश्वासन दिया इस पर संघर्ष समिति ने अधीक्षक महोदय के आश्वासन के बाद सात दिवस के लिए आंदोलन को स्थगित कर दिया है और संघर्ष समिति ने निर्णय लिया कि अगर 7 दिवस के अंदर नर्सेज की जॉइनिंग एवं वेतन की समस्याओं का समाधान नहीं होगा तो राजधानी जयपुर में चयनित संविदा नर्सेज उग्र आंदोलन करेंगे आज के गेट मीटिंग प्रदर्शन में हमारे सीनियर नर्सेज नेताओं एवं नर्सिंग कर्मचारियों का पूर्ण सहयोग मिला जिसमें राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष श्रीमान प्यारेलाल चौधरी जी खुशी राम मीणा जी अशफाक नकवी जी आरआरएनए के जिला अध्यक्ष अनीश कुमार सैनी जी अशोक सपोटरा आरएन के जिलाध्यक्ष बालकृष्ण शर्मा जी संघर्ष समिति अध्यक्ष सोम सिंह मीणा प्रदेश संयोजक मनोज दुब्बी राजू राम चौधरी प्रदेश सह संयोजक भगवती चौधरी प्रदेश महासचिव गुरु प्रताप सिंह सरिता चौधरी वनवारी जाट जसवंत सिंह सत्यवीर जितेंद्र सिंह महिपाल अन्य सैकड़ों चयनित संविदा नर्सेजकर्मी उपस्थित रहे