हाथरस पीड़िता परिवार को अतिशीघ्र न्याय मिलना चाहिए-अशोक सामरिया
अखिल भारतीय परिसंघ राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष अशोक सामरिया ने माननीय राष्ट्रपति महोदय को ज्ञापन दिया जिसमें मांग की हाथरस मे दलित समाज की बेटी के साथ गैंग रेप करने वाले ओर बर्बरता पुर्वक रीढ़ की हड्डी तोडने ,शरीर में गहरे जख्म करने ,उसकी जीभ काट दी गई ऐसे करने वाले अत्याचारी -दुष्कर्मीयों को कड़ी से कड़ी अतिशीघ्र सजा मिलनी चाहिए जिससे ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं हो। पीड़िता की समय पर रिपोर्ट नहीं लिखी गई उचित इलाज के अभाव में उसने दम तोड़ दिया , परिजनों की अनुपस्थिति मे बिना सहमति से आधी रात में जलाने वाले प्रशासन के उच्च अधिकारी कर्मचारियों को बर्खास्त किया जाए। हाथरस की घटना से अनुसूचित जाति,जनजाति वर्ग मे आक्रोष है।
परिसंघ द्वारा राजस्थान मे सभी जिला व तहसील स्तर पर इस घटना के विरोध में ज्ञापन दिया जा रहा है।