जयपुर 23 जनवरी 2021 स्वास्थ्य विभाग राजस्थान के अंतर्गत सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज एवं संलग्न चिकित्सालयों के ठेका कर्मचारियों द्वारा सवाई मानसिंह अस्पताल में अपनी मांगों को लेकर पूर्ण कार्य बहिष्कार जारी रहा। राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ एकीकृत के प्रदेश अध्यक्ष गजेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया की मेडिकल कॉलेजों के अंतर्गत आने वाले ठेका कर्मचारी पिछले काफी वर्षों से ठेकेदारों के शोषण से त्रस्त होकर प्रिंसिपल एवं राज्य सरकार को कई बार ज्ञापन दे चुके हैं तथा प्रशासनिक स्तर पर कई बार बैठक भी हो चुकी है। उसके उपरांत भी इनकी मांगों पर कोई गौर नहीं किया गया। जिसमें मुख्य मांग ठेका कर्मचारियों को नियमित करना एवं जब तक नियमित नहीं किए जाते हैं तब तक इन्हें शासकीय स्तर पर ठेकेदारों से मुक्ति दिलाते हुए सीधा भुगतान करना है। परंतु प्रशासनिक स्तर पर कई बैठक एवं कमेटी बन चुकी है उसके बावजूद भी ठेका कर्मियों की शिकायतों एवं मांगों पर कोई कार्यवाही अब तक नहीं की गई है इसी को देखते हुए ठेका कर्मचारी पिछले 7 दिन से कार्य बहिष्कार कर रहे है तथा आज 23 जनवरी से पूर्णतया सामूहिक अवकाश पर रहे। यह कार्य बहिष्कार ठेका कर्मचारी संघर्ष समिति के संघर्ष संयोजक मुकेश बांगड़,उप संयोजक अजय लखन, नाथू सिंह गुर्जर, विष्णु शर्मा, शक्ति सिंह, धर्मेंद्र सिंह, जहीर अहमद के नेतृत्व में सभी ठेका कर्मचारीयों ने सवाई मानसिंह अस्पताल में किया। सवाई मानसिंह चिकित्सा महाविद्यालय से संबद्ध अन्य सभी अस्पताल भी शामिल हुए। आज पूरे दिन प्रदर्शन के बावजूद अस्पताल प्रशासन एवं राज्य सरकार द्वारा वार्ता के लिए बुलावा नहीं दिया गया। अस्पताल प्रशासन एवं राज्य सरकार द्वारा कोई मांगे नहीं माने जाने की वजह से हड़ताल की वजह से चिकित्सा व्यवस्था चरमरा गई है। सवाई मानसिंह चिकित्सा महाविद्यालय के साथ-साथ आज अन्य जिलों के मेडिकल कॉलेजों के ठेका कर्मियों ने भी कार्य बहिष्कार जारी रखा। संपूर्ण राजस्थान में चिकित्सा व्यवस्था चरमराई हुई है। आने वाले दिनों में जल्द अगर सरकार ठेका कर्मियों की मांगें नहीं मानती है तो आंदोलन को उग्र किया जाएगा एवं राजस्थान की समस्त चिकित्सा व्यवस्था ठप हो जाएंगी। रजिस्ट्रेशन, बिलिंग, एडमिशन, दवा वितरण, सफाई व्यवस्था, जाँचे एवं अन्य ठेके पर चल रही सारी व्यवस्थाएं आज ठप रही।