अखिल राजस्थान अनुसूचित जाति जन जाति पिछडी जाति अधिकारी कर्मचारी संयुक्त महासंघ राजस्थान कि प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक दिनांक 27-12-2020 को प्रदेशाध्यक्ष अशोक सामरिया की अध्यक्षता में महासंघ
कार्यालय जयपुर मे समपन्न हुई जिसमें मांग की सरकार सभी विभागों मे खाली पडे बैक लाॅग पदों को शीघ्र भरे ,रोस्टर रजिस्टर संधारित्र कर विभागों मे पदोन्नति कि जावे एवं राजस्थान सरकार को आरक्षित वर्ग के कार्यरत अधिकारी कर्मचारियों कि सभी समस्याओं के समबन्ध मे मांग पत्र देकर अवगत कराकर समाधान कराया जावे ।
बैठक से पुर्व आयुर्वेद विभाग मे 229 आयुर्वेद चिकित्सो के बैक लाॅग पदों को भरने के लिए श्री निरंजन आर्य जी मुख्य सचिव राजस्थान सरकार ,का महासंघ के आयुर्वेद चिकित्सा प्रकोष्ठ के द्वारा प्रदेशाध्यक्ष के नेतृत्व में आयुष प्रकोष्ठ राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष डॉ जलदीप पथीक , महासचिव डॉ रामनरेश मीणा, कार्यकारी महासचिव प्रेस प्रवक्ता डॉ दिनेश कुमार बैरवा, कोषाध्यक्ष डॉ शकुंतला गहनोलीया, संगठन सचिव डॉ नेतराम मीणा आदि पदाधिकारी आवास पर जाकर सम्मान किया और माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व मुख्य सचिव महोदय का आभार जताया।
इस अवसर पर आयुष प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने
महासंघ की कई वर्षों की आयुर्वेद विभाग के चिकित्सको के बैक लाॅग भर्ती मांग पुर्ण होने पर महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष अशोक सामरिया का साफा पहना कर सम्मान किया।
कार्यकारिणी बैठक में प्रदेश पदाधिकारी धर्मपाल मीना,विकास मीना,विनोद कुमार कटारिया,राकेश वर्मा,खुशीराम मीना,जगदीश मीना,अंजू बैरवा,ममता मीणा,संतोष वर्मा,दिनेश बैरवा, डॉ अजीतसिंह मीडिया प्रभारी महासंघ राजस्थान ,आयुष प्रकोष्ठ अध्यक्ष डाॅ जलदीप पथिक,कृषि विभाग प्रकोष्ठ अध्यक्ष रामधन मीना,चिकित्सा प्रकोष्ठ अध्यक्ष अशोक सपोटरा आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।