श्रीराम – जानकी रसोई का भव्य उदघाटन हुआ
अब रोजाना शुरू होगी रसोई 1 अगस्त, शनिवार, सायं 5 से 7 बजे तक| मातेश्वर महादेव व शनि मन्दिर, 42 सेक्टर, स्वर्ण पथ, मानसरोवर ,जयपुर में 10/- रु प्रति व्यक्ति शुद्ध, सफल व स्वादिष्ट रसोई में पुड़ी-8, सब्जी व हरी मिर्च होंगी जिस में रोजाना अलग-अलग स्वाद होगा
25 जुलाई, शनिवार,श्रावण महिना, अधिक मास,शुक्ल पक्ष, नाग पंचमी को सायं 5 बजे राहत और रोजगार के कई संदेश के साथ रसोई की अनेकों सहयोगी व अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्जवलन कर शुरुआत हुई