राजस्थान में पहली बार विनीता शेखावत को राजस्थान नर्सेज वुमन वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन की पहली प्रदेश अध्यक्ष बनने पर जनाना अस्पताल की अधीक्षक मैडम डॉ पुष्पा नागर ने सभी नर्सेज महिला महिलाओं को बधाई दी और राजस्थान में पहली बार नर्सेज महिलाओं के सभी कैडर का सम्मिलित रूप तैयार एक मंच जो ज्यादातर संख्या महिलाओं की है बनने पर महिलाओं के सशक्तिकरण और नर्सेज महिलाओं के समस्याओं के निराकरण हेतु इस मंच को उन्होंने सभी पदाधिकारियों को बुके भेंट कर उनका मान सम्मान बढ़ाया और संगठित होकर कार्य करने की प्रेरणा दी कोविड-19 में नर्सेज महिलाओं की दोहरी भूमिका देखने को मिलती है वह फ्रंट लाइन में सभी नर्सेज महिलाएं अपना फर्ज निभाते हुए परिवार का भी पूर्ण रूप से ख्याल रखती है इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष विनीता शेखावत, जनाना अस्पताल के अधीक्षक डॉ पुष्पा नागर, डिप्टी सुप्रिडेंट डॉक्टर साधना गुप्ता ,जनाना अस्पताल की पदाधिकारी सारिका शर्मा, सुनीता देवी, अनीता सोनी, मेनका ,बबीता महान, सुनीता कुमावत ,नीरू बाला, मधु शर्मा अन्य सदस्य मौजूद रहे नर्सेज महिलाओं का वेलफेयर के लिए मंच तैयार होने पर राजस्थान की सभी नर्सेज महिलाएं बहुत उत्साहित हैं और अपने आप को सहज महसूस कर रही हैं इस प्लेटफार्म पर इसी को लेकर विनीता शेखावत जी का सभी अस्पतालों में और जनाना अस्पताल में सभी वार्ड में सम्मान और स्वागत किया गया।