मॉडल टाउन स्थित छत्रसाल स्टेडियम में किया गया राज्य युवा महोत्सव 2020-21 के विजेताओं को सम्मानित. सम्मान समारोह में एडीई (फिजिकल एजुकेशन) सत्यपाल, नोडल ऑफिसर नूतन दुग्गल, कोऑर्डिनेटर सुलभा अरोड़ा, नीलम तिवारी तथा शिक्षा विभाग, दिल्ली प्रशासन से विनीता काम्बीरी उपस्थित रहे. सम्मान समारोह में पारंपरिक वेशभूषा पोशाक शो, काव्योत्सव, लोक नृत्य, शास्त्रीय नृत्य, थिएटर आदि प्रतियोगिताओं के विजेताओं को मेडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया.
पारंपरिक वेशभूषा पोशाक शो में प्रथम पुरस्कार विजेता कौस्तुभ काम्बीरी ने गोल्ड मेडल प्राप्त करने पर प्रसन्नता दर्शाते हुए यूथ फेस्टिवल को युवा प्रतिभाओं को निखारने का बेहतरीन प्लेटफॉर्म बताया. वहीं इसी प्रतियोगिता की गोल्ड मेडल विजेता कृति काम्बीरी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने विद्यालय मॉडर्न स्कूल, बाराखंबा रोड और हंसराज कॉलेज को देते हुए आधुनिक और पारंपरिक परिधानों के समन्वय और संस्कृति के रखरखाव में स्कूल-कॉलेज की भूमिका पर विशेष ज़ोर दिया. कार्यक्रम में उपस्थित नेहरू युवा केंद्र के राज्य प्रशिक्षक मोहित भारतीय ने इसे युवाओं के लिए एक आदर्श प्लेटफॉर्म बताया. पुरस्कार विजेताओं में कृति काम्बीरी, कौस्तुभ काम्बीरी, नित्या शर्मा, पवन पटेल, रितु आर्या, मानसी, दिया, अनुराधा शर्मा, मोनिका आदि को गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त हुए.