राजस्थान विश्वविद्यालय परिसर में स्थित कार्यालयों और शैक्षणिक खंडों में रोजाना सैंकड़ों की संख्या में छात्र,छात्राओं और अन्य लोगों की आवाजाही लगातार बनी रहती है। वहीं दूसरी तरफ प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों के बावजूद विश्वविद्यालय परिसर में कोरोना बचाव की गाइड लाइन की पालना में बेहद लापरवाही बरती जा रही है।
राजस्थान विश्वविद्यालय अशैक्षणिक कर्मचारी संघ विश्वविद्यालय परिसर व अन्य संबद्ध महाविद्यालयों में कोरोना गाइड लाइन की सख्ती से पालना कराने और आरयू परिसर में कोरोना वैक्सीनेशन कैंप लगवाने की मांग विश्वविद्यालय प्रशासन से कर रहा है। विश्वविद्यालय परिसर में बिना मास्क लगाए लोगों की आवाजाही और सोशल डिस्टेंसिंग की भी पालना सही ढंग से नहीं होने के कारण विश्वविद्यालय कार्मिकों की सेहत पर भी दुष्प्रभाव पड़ने की आशंका है।
राजस्थान विश्वविद्यालय के कुलपति विश्वविद्यालय परिसर व संबद्ध महाविद्यालयों में कोरोना गाइड लाइन की पालना और कोरोना वैक्सीनेशन कैंप लगवाएं