बुधवार को मेंस राइट फाउंडेशन वेलफेयर सोसाइटी के राष्ट्रीय प्रवक्ता मयंक दुबे के नेतृत्व में एनजीओ द्वारा पुरुष आयोग के गठन के संबंध में बहु सूत्रीय मांगो से युक्त एक ज्ञापन लोकसभा अध्यक्ष एवं कोटा सांसद श्री ओम बिरला को सौंपा गया,
फाउंडेशन की मांग है कि देश में पुरुषों के आयोग का भी गठन होना चाहिए क्योंकि आज पुरुष बुरी तरह से झूठे दहेज हिंसा केस एवम घरेलू हिंसा प्रताड़ना के केस का शिकार हो रहा हैं और झूठा मेनटेनेंस और एनलोमनी के नाम पर लूटा जा रहा है जिससे आहत होकर पुरुष आत्महत्या कर रहे है क्यूंकि झूठे केस लगने पर उनकी मदद करने वाला कोई नहीं होता है ऐसे में देश में देश की 50% से अधिक आबादी यानी कि पुरुषों के लिए आयोग का गठन होना बहुत ही जरूरी है
ज्ञापन की विशेषता यह रही कि ज्ञापन के साथ ऑनलाइन माध्यम से देश के लगभग हर राज्य से सेंकड़ों लोगों ने अपने हस्ताक्षर युक्त समर्थन पत्र भी भेजे थे जिनकी भी लिस्ट ज्ञापन के समर्थन में लोकसभा अध्यक्ष को सौंपी गई जिस ओर लोकसभा अध्यक्ष एवम् कोटा सांसद ने उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया,
ज्ञापन देते वक्त राष्ट्रीय प्रवक्ता मयंक दुबे संभागीय अध्यक्ष श्री सिद्धू जी संभागीय उपाध्यक्ष श्री अनिल सरोज , पीयूष जांगिड़, हरिओम वशिष्ठ ,दीपक यादव, परमजीत सिंह ,संदीप नामा एवम् अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
रिपोर्ट – अरविन्द जांगिड़