राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के द्वारा पायलेट के लिए दिए गए अमर्यादित बयान से विधानसभा क्षेत्र महुवा के सर्व समाज के युवाओं में भारी आक्रोश था। इस आक्रोश के चलते सभी युवाओं ने मिलकर आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का पुतला फूंका तथा भारी विरोध जताया । इस अवसर पर राजस्थान गुर्जर आर्मी के प्रदेश मीडिया प्रभारी अजीत सिंह अधाना ने कहा कि एक मुख्यमंत्री का ऐसा बेहुदी भाषा में बयान देना उचित नहीं है हम इसकी घोर निंदा करते हैं ओर यह भी स्पष्ट होता है कि गहलोत अपना मानसिक संतुलन खो चुका है अर्थात राज्स्थान में कांग्रेस की जमीन खिसक चुकी है अधाना ने कहा कि पायलट पर अनर्गल शब्दों का प्रयोग करना एक शर्म की बात है और बताया कि पायलट की इस विकट परिस्थिति में राजस्थान की समस्त गुर्जर आर्मी उनके साथ खड़ी है और गहलोत से सर्व समाज के लोगों की मांग है कि वो सार्वजनिक तौर पर माफी मांगे । इस मौके पर उनके साथ: उद्धव सरपंच पुष्पेंद्र अमरपुर ,राजसिंह ,तेजसिंह खावदा, मुनीम खावदा,भीम पावटा, गजराज पावटा, विक्रम पावटा,शेरसिंह खावदा , रामवीर तेहड़ा, देवा जिंद अनिल गुर्जर महुआ रतन सरपंच महुवा बचन गुर्जर महुवा अनिल गुर्जर महुआ उपस्थित रहे ।