भारत मे कोरोना के मामलें थमने का नाम नही ले रहे है । भारत मे कोरोना के 1 लाख से ज़्यादा मामले आ गए है ।आज से लॉक डाउन 4.0 का आरंभ हो गया 18 मई रात 10 बजे तक भारत मे 4463 कोरोना के नए मामलें आए । आज 119 लोगो की मृत्यु हुई , और 2114 लोग ठीक हुए ।
इसी के साथ भारत मे अब तक 1लाख 161 लोग कोरोना के संक्रमित हुए है और 3144 लोगों की मृत्यु हुई है और 38909 लोग ठीक हुए है । अब तक भारत मे कोरोना के टोटल टेस्ट संख्या 2302792 हुए। 58108 केस एक्टिव है ।
ये आंकड़े डराने वाले है साथ ही लॉक डाउन 4.0 में सरकार ने कुछ ढील दी है कई राज्यों में परिवहन व्यवस्था को बहाल किया है जिसका असर आज राजधानी दिल्ली में भी देखा गया सड़को पर वाहन की भीड़ देखी गई । दिल्ली नोएडा बॉर्डर पर लंबा ट्रैफिक जाम देखने को मिला । और कई जगह से मजदूरों की भीड़ उमड़ने की भयानक तस्वीरे सामने आई ।