भरतपुर। आज महारानी श्री जया महाविद्यालय भरतपुर में एक छात्रा के साथ बाहर के असामाजिक तत्व के लोगों ने छेड़खानी की इसको लेकर महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष दिनेश भारता के नेतृत्व में प्रदर्शन किया व प्राचार्य को को ज्ञापन दिया।
छात्र संघ अध्यक्ष दिनेश भारती ने बताया पूर्व में भी एम.एस.जे कॉलेज में ऐसी घटनाएं हुई है लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की व ना ही ध्यान दिया पूर्व में ज्ञापन में कॉलेज परिसर में पुलिस चौकी स्थापित करने को लेकर भी ज्ञापन दिए गए लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई जिला संयोजक एबीवीपी फौजदार ने बताया अगर जल्दी कॉलेज परिसर में चौकी स्थापित नहीं हुई तो वह धरने पर बैठेंगे।
धरने पर इस मौके पर इकाई अध्यक्ष मानसिंह प्रताप सिंह, छात्र नेता हेमू पाल, राहुल शर्मा, अभिषेक सिंह, अंकित मंगल दौलत शर्मा, बृजेश शर्मा आदि सभी मौजूद रहेंगे।