by newsquesindia….जयपुर (फागी)। अम्बेडकर युवा सिमिति द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम ग्राम डाबिच में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि रामकुमार वर्मा (राज्यसभा सांसद) एवं विकेश खोलिया (पूर्व राज्यमंत्री, राजस्थान सरकार व कार्यकारी सदस्य, अम्बेडकर फाउंडेशन, नई दिल्ली) द्वारा 185 पेड़ो का कल्प वृक्ष पीपल/बरगद का पेड़ लगाकर शुभारंभ किया। सभी अतिथियों में कहा कि वृक्षारोपण हमारे मनुष्य और सभी जीव के लिए आवश्यकता है।
डॉ. एस. के. मोहनपुरिया (राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय रैगर महासभा ) और डॉ. शंभू दयाल शर्मा (आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी कोटखावदा) ने पेड़ पोधो के लगाने तथा उनसे जुड़ी वनस्पतियों की जानकारी दी। उन्होंने यह भी बताया कि इस महामारी में अपने आप को कोरोना से कैसे सुरक्षित रखा जाए इसी से जुड़े कुछ उपायों के बारे में बताया।
कार्यक्रम में शेर सिंह (पूर्व प्रिंसिपल होटल मैनेजमेंट), नवरत्न गुसाईवाल (सचिव सामाजिक न्याय एवम मानव गरिमा संस्थान), जय किशन नारोलिया (पूर्व चेयरमैन नगर पालिका चाकसू), सीताराम मंडावरिया (समाज सेवी), अंबालाल गुसाईवाल (फागी वाले, समाज सेवी), एडवोकेट राम कुमार शर्मा (समाज सेवी) उपस्तिथि रहे।
आपको बता दे की कार्यक्रम की खास बात यह भी थी कि कोराना महामारी को ध्यान में रखते हुए सामाजिक दूरी मास्क सेनिटाइजर की पूर्ण व्यवस्था का ध्यान रखा गया।
कार्यक्रम में सांसद महोदय ने ग्रामवासियों को आश्वासन दिया कि अभी कोरोना की वजह से सरकार ने फंड कोरोना महामारी की रोकथाम मे लगा रखा है, जैसे ही इस समस्या से निकलते हैं। उन्होंने यह भी बताया क्या ग्रामवासियों के लिए अपनी सांसद निधि से ग्राम के विकास के लिए अनुदान दिया जाएगा।