जयपुर 5 जनवरी 20 21 को प्रातः 11:00 बजे राजकीय यौगिक चिकित्सा एवं अनुसंधान केंद्र प्राकृतिक चिकित्सालय बापू नगर जयपुर के प्रांगण में आयोजित आरोग्य समिति के सदस्यों के मनोनयन हेतु श्रीमान उपनिदेशक उपाध्यक्ष आयुर्वेद विभाग ब छेत्र जयपुर के मनोनयन हेतु श्रीमान उपनिदेशक उपाध्यक्ष आयुर्वेद विभाग ब छेत्र जयपुर की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया उक्त बैठक में राज्य सरकार के निर्देशानुसार स्थानीय पार्षद महोदय वार्ड नंबर 150 ग्रेटर नगर निगम जयपुर स्थानीय गणमान्य नागरिक सुशील जी मालू केंद्र मे पद स्थापित डॉ कल्पना वर्मा, वरिष्ठ कंपाउंड राम अवतार शर्मा एवं वरिष्ठ सहायक गजानंद शर्मा आदि उपस्थित रहे बैठक में सदस्यों के मोनोनयन का निदेशालय आयुर्वेद विभाग अजमेर से अनुमोदन कराने का प्रस्ताव दिया गया राज्य सरकार की मनसा अनुसार पोस्ट कोविड -19 के रोगियों को प्रताप नगर स्थित जिला आयुर्वेद चिकित्सालय में आयुर्वेद पद्धति से लाभांवित किए जा रहे हैं प्रताप नगर स्थित चिकित्सालय में आगंतुक पोस्ट कोविड रोगियों को बापूनगर यौगिक केंद्र में योग के माध्यम से लाभांवित किए जाने एवं उक्त सुविधा का व्यापक प्रचार प्रसार किए जाने की आवश्यकता प्रतिपादित की गई
स्थानीय राजकीय यौगिक केंद्र में प्रातः 7:00 से 9:00 बजे तक पोस्ट कोविड रोगियों को योग कक्षाएं संचालित है , आम जन को अवगत कराने का प्रस्ताव पारित किया