By Arvind Jangid…जयपुर । अतिरिक्त पुलिस आयुक्त द्वितीय श्री राहुल प्रकाश और पुलिस उपायुक्त यातायात श्री आदर्श सिधु के निर्देशन में यातायात पुलिस का चल रहा नये एमवी एक्ट में लागू जुर्माने का जागरूकता अभियान।।
दिनांक 08.07.2020 को परिवहन विभाग द्वारा जारी किया गया नोटिफिकेशन।
नये संशोधित मोटर व्हीकल एक्ट में है भारी जुर्माने का प्रावधान।
यातायात पुलिस जयपुर द्वारा सभी वाहन चालकों को किया जा रहा जागरूक
यातायात नियमों का पालन करने की दी जा रही सीख।
नये जुर्माना राशि के सम्बन्ध में दी जा रही धारा वाईज जानकारी।
वाहन चालकों के प्रश्नों का दिया जा रहा है जवाब।
लगातार एक सप्ताह का चलाया जाएगा विशेष यातायात जागरूकता अभियान।
अभियान में फलेक्स, बैनर, ऑडियो संदेश, पब्लिक एड्रेंस सिस्टम, बल्क एसएमएस, एफएम रेडियो, सोशल मिडिया आदि के माध्यम से भी किया जा रहा है प्रचार प्रसार।
वाहन चालकों का मिल रहा भरपूर सहयोग एवं यातायात पुलिस के अभियान को मिल रही सराहना।