प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने मैं चौकीदार कैम्पन शुरू कर एक बार फिर खुद को चौकीदार बताया शनिवार को ट्वीटर मै भी चौकीदार का हैस टैग ट्रेड कर रहा था पीएम मोदी ने अपने ट्वीट मे लिखा था देश का जो हर व्यक्ति जो भ्रष्टाचार गंदगी और सामाजिक बुराइयों के खिलाफ लड़ रहा है वह चौकीदार है।देश को आगे बढ़ाने के लिए जो भी व्यक्ति कठिन परिश्रम कर रहा है वह चौकी दार है मै अकेला नहीं हूं ।पीएम मोदी की इस मुहिम के दौरान ट्वीटर पर पीएम मोदी का दाव ही उल्टा पड़ गया उनके ट्वीटर हैंडल से नीरव मोदी और कई अन्य फर्जी एकाउंट को टैग करते हुए धन्यवाद कहा गया था जिसके बाद वह ट्रोल हो गये।
दरअसल नरेंद्र मोदी के ट्वीटर हैंडल से कुछ अन्य अकाउंट ऑटो रिप्लाई मोड़ मे टैग हो गये
उसके बाद इसका हैशटैग का इस्तेमाल करने पर पैरोडी अकाउंट को और अन्य लोगो को रिप्लाई जाने लगे जिसे लेकर सोशल मीडिया पर बीजेपी का मज़ाक बनाया जा रहा है।
नरेंद्र मोदी के ट्वीटर अकाउंट से nirav modi fan/@niirvmodi नामक ट्वीटर हैंडल टैग हुआ जिसके बाद इस ट्वीटर हैंडल को एक संदेश के साथ टैग किया गया इसके बाद फिर गलती हुई जब nrendramodi@ambanikachela को टैग किया गया।इसके साथ ही इस ट्वीटर हैंडल को मैं भी कैंपेन से जुड़ने के लिये धन्यवाद कहा गया इसके बाद ध्रुव रठी और लालू प्रसाद यादव तक को ट्वीट मे टैग किया गया।इस ट्विट के बाद सोशल मीडिया पर बीजेपी की खिल्ली उड़ने लगी ।ध्रुव राठी ने लिखा कि कुछ मूर्ख बीजेपी वालों को लगा कि ऑटो रिप्लाई से हैस टैग करने वालों को रिप्लाई जायेगा।लेकिन ये बुरी तरह फेल हो गया।
काग्रेसी ने इन सभी ट्वीटस की स्क्रीन शॉट लेकर बीजेपी के मजे लिये हैं लेकिन बीजेपी का कहना है।कि यह झूठा और फोटोसाफ्ट है।कांग्रेस हमेंसा से ही भारतीय लोगो की सतर्कता के खिलाफ रही है।