आज दिनांक 17 जुलाई 2020 शुक्रवार- श्रावण मास कृष्ण पक्ष की द्वादशी तिथि मध्यरात्रि 12/33 बजे तक रहेगी फिर त्रियोदशी तिथि शुरू होगी- रोहिणी नक्षत्र शाम 8/28 बजे तक रहेगा फिर मर्गशिरा नक्षत्र शुरू होगा- वृद्धि योग दिन में 12 बजे तक रहेगा- कौलव करण दोपहर में 12/13 बजे तक रहेगा- चंद्रमा वृषभ राशी में दिनरात गौचर करता रहेगा- आज का राहुकाल दिन में 11/02 बजे से 12/44 बजे तक रहेगा- आज शुक्रवार को पश्चम दिशा में दिशाशुल रहता है- आज अभिजत मुहर्त दोपहर 12/17 बजे से 1/11 बजे तक रहेगा- आज सूर्योदय सुबह 5/56 बजे होगा और सूर्यास्त शाम 7/32 बजे होगा-
आज रोहिणी व्रत है-
मेष- आपके लिए आज का दिन बहुत अच्छा रहेगा धन दायक दिन है और शुभ दिन है घर में अनेक लोगो से मिलना झुलना होगा और कुछ नए काम में रूचि बढ़ेगी | मित्रो और परिवार का सहयोग रहेगा |
वृषभ- आपके लिए बहुत ही शुभ दिन है अगर आपको कोई नया काम करना है तो दिन शुभ है | आपको आज शुभ समाचार मिलेगा और किसी खास पद प्रतिष्ठा भी मिलेगी | धनदायक दिन है |
मिथुन- आपके लिए आज का दिन मिले जुले फल देने वाला रहेगा सुबह सवेरे का टाइम आपके विपरीत है और किसी से तकरार हो सकती है या कुछ हानि हो सकती है लेकिन आपकी सावधानी और समझदारी से हानि से बच जायेगे |
कर्क- आपके लिए आज का दिन कुछ हद तक तो ठीक रहेगा लेकिन जो काम बेहद जरुरी है वो पहले ही करे नहीं तो बाद में काम में रुकावट आणि शुरू हो सकती है और चिंता भी बढ़ेगी बस शांति से नित्य काम करे |
सिंह- आपके लिए आज का दिन बहुत अच्छा रहेगा सुबह के काम का परिणाम शाम तक दिखाई देने लगेगा और कल तक उसका लाभ भी मिल जायेगा | अब आप किसी नए काम को भी शुरू करना चाहे तो कर सकते है |
कन्या- आपके लिए आज का दिन ठीक रहेगा ओर सोचे समझे काम पुरे होने का सुख मिलेगा | आपकी रीती निति की सर्वत्र प्रशंसा होगी और आज आपको कोई जिम्मेदार का काम भी सोंपा जा सकता है | शाम थोडा खास रहेगी |
तुला- आपके लिए अब समय में सुधार हो रहा है लेकिन सुबह का टाइम थोडा टेंसन में बीतेगा लेकिन जैसे जैसे वक्त आगे बढेगा आपकी सफलता का प्रतिशत भी बढ़ता जायेगा आज नहीं तो कल सफलता मिल ही जाएगी |
वृश्चिक- आपके लिए आज अच्छा दिन है जीवनसाथी के साथ खूब जमेगी और प्रेम प्यार बढेगा | साथ साथ में कही घुमने भी जा सकते है | साझेदारी के बिजनेस में लाभ मिलेगा मिलजुलकर काम करे |
धनु- आपके लिए आज का दिन बहुत अच्छा है छोटे मोटे काम बन जायेगे और मित्रो का साथ भी रहेगा लेकिन आज किसी अनजान व्यक्ति पर भरोसा करना ठीक नहीं है | अगर किसी लम्बी यात्रा का प्रोग्राम बना रहे है तो टाल दे |
मकर- आपके लिए आज का दिन अच्छा है शुभ दिन है संतान से सम्बंधित किसी समस्या का निवारण होगा और शुभ समाचार मिलेगा | परिवार का साथ मिलेगा | प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता मिलेगी |
कुम्भ- आपके लिए आज का दिन थोडा रुको और देखो वाला दिन है किसी भी प्रकार की उतावल में कोई काम नहीं करना है और आज अपनी वाणी पर कंट्रोल करना पड़ेगा नहीं तो अपमान हो सकता है |
मीन- आपके लिए आज का दिन अच्छा है जोश और उत्साह से भरा दिन है इसलिए आज आप अपने निजी हित के काम को पहले करे और काम के मामले में किसी पर भरोसा न करे नहीं तो काम रुक सकता है |
– ज्योतिषाचार्य : पंडित संजय महर्षि