कोविड-19 वैक्सीनेशन दूसरे चरण में आज सवाई मानसिंह चिकित्सालय में राजस्थान नर्सिंग संघर्ष समिति के प्रदेश संयोजक मनोज दुब्बी ने टीका लगाया | प्रथम चरण मे 100 टीके और दुसरे चरण में 48 लग चुके हैं टीकाकरण में काम करने वाले नर्सिंगकर्मियों में अनिता उदावत, अंजू यादव, रेखा बुंदेला, राकेश सैनी, सुनीता मीणा और नर्सिग अधीक्षक विनोद मथुरिया, नर्सिंग अधीक्षक बीएमडब्ल्यू डॉक्टर नवल सिंह नर्सिग प्रभारी राजेंद्र शर्मा व रजिस्टैशन कि जिम्मेदारी आरती पाल संभाली , प्रदेश सयोजक मनोज दुब्बी ने बताया कि कोविड वैक्सीन लगवाने के बाद हमें किसी प्रकार का कोई साइड इफेक्ट नहीं हुआ है भारत द्वारा निर्मित कोविड वैक्सीन पूर्णता सुरक्षित है
आज सवाई मानसिंह चिकित्सालय के आइसोलेशन वार्ड मे राजस्थान का पहले मरीज को नर्सिग केयर प्रदान करने वाली टीम में थे जब पुरी दुनिया ईस वैश्विक महामारी से डरी हुई थी और आज पहले दोर के टीकाकरण लगवाकर नर्सेज मे खुशी का माहौल है