by Arvind Jangid…जयपुर। कहां गया आपदा नियंत्रण कानून? क्या राजनेताओं पर लागू नहीं होता है कानून…
राजस्थान की सरकार तो आज बच गई, लेकिन तेजी से फैल रहे कोरोना से बचाने के लिये लगाए गए आपदा नियंत्रण अधिनियम की धज्जियां आज सीएमआर में खूब उड़ी। 100 से अधिक विधायकों का दावा और हर विधायक को लाने-ले जाने की व्यवस्था में लगे 2-3 लोगों को मिलाएं तो लगभग 400 लोगों का यहां जमावड़ा हुआ जबकि नियमानुसार एक स्थान पर 5 से अधिक लोग जमा नहीं हो सकते।
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित विधायक दल बैठक में सीएम अशोक गहलोत सहित बड़े-बड़े मंत्री, विधायक गण मौजूद है जिनमें कुछ ऐसे भी है जिनके मुंह पर मास्क भी नहीं लगा हुआ। वहीं कोरोना एडवाइजरी के तहत जो दूरी बनाकर रखी जानी चाहिए वो भी नजर नहीं आई। ऐसे में यह सवाल बड़ा है कि सरकार पर कोई कार्रवाई होगी या किसी के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा?
NewsQues India is Bilingual Indian daily e- Magazine. It is published in New Delhi by NewsQues India Group. The tagline of NewsQues India is " Read News, Ask Questions".