आल इण्डिया मुस्लिम समाज ने आम आदमी पार्टी के नेशनल कॉउंसिल मेम्बर एवं राष्ट्रीय कवि शहनाज़ हिन्दुस्तानी को मंसूरी समाज की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य के रूप में नियुक्त किया है ! समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष एव उ. प्र. के पूर्व राज्यमंत्री अनीस मंसूरी , राष्ट्रीय कार्यालय प्रभारी मौलाना इलियास मंसूरी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शकील अहमद मंसूरी , राष्ट्रीय संगठन मंत्री मोहम्मद हुसैन पाकीज़ा और राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष रियाज़ अहमद मंसूरी की संस्तुति से उन्हें नियुक्ति पत्र सौंपा गया !
शहनाज़ हिन्दुस्तानी आज जयपुर में अपने एक निजी समारोह में शिरकत करने आए थे ! उन्होंने बताया कि मंसूरी समाज ने बेहद उतना ही प्यार सम्मान दिया है जितना पूरे देश ने दिया है तो देश और समाज की उन्नति एवं उत्थान के लिए वे हमेशा एक सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में कार्य करते रहेंगे ! हिन्दुस्तानी पिछले 5 साल से हिन्दी अकादमी , दिल्ली सरकार के सदस्य भी हैं !