एक के बाद एक हित फिल्म देंने के बाद बॉलिवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट बड़ी स्टार बन गई हैं।महेश भट्ट की बेटी अलिया भट्ट फिल्म हाइवे,राजी व गली बॉय जैसी फिल्मो में कमाल का परफॉर्मेस देकर दर्शकों के बीच अपनी एक खास पहचान बनाई है आलिया और उसके पिता महेश भट्ट एक दूसरे से काफी स्ट्राग बॉंड शेयर करते हैं ऐसे में आलिया कहती है कि वह अपने पिता को कभी मिस नहीं करती।
एक इंन्टरव्यू के दौरान एक्ट्रेस बताती हैं मेरे लिये वह एक सेलेब्रिटी की तरह रहे हैं जो की घर में भी आते हैं और हम साथ रहते हैं आलिया जब बडी हो रही थी तो वह अपने पिता को बिल्कुल भी मिस नही करती थी आलिया के बॉलिवुड में डेब्यू करने के बाद दोनो का रिश्ता गहराया ।
तभी आलिया और उनके पिता महेश के बीज का रियल रिलेशनशिप शुरु हुआ।आलिया कहती हैं मै उन्हें कभी भी मिस नहीं करती थी।क्योकी वह हमेशा मेरे पास नहीं रहते थे लेकिन कुछ सालो बाद उनहोंने हमारे साथ वक्त गुजरना शुरु किया।और वह हमारे साथ जेम्स भी खेलने लगे थे।हमारी असल फेंडशिप तब शुरू हुई जब मैने इंडस्ट्री मे कदम रखा।तब मुझे एहसास हुआ की उस वक्त पापा कैसे इतना समय बाहर रहते थे।यह एक टफ जॉब है।
बता दें कि हाल ही मे आलिया की रणवीर सिंह संग फिल्म गली बॉंय आई है।इस फिल्म मे आलिया रणवीर की गर्लफ्रेंड का किरदार निभा रही है।गली बॉय मे आलिया को दर्शको द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है दर्शको के अनुशार आलिया फ्रेम में काफी रियल दिखाई देती हैं।