आप लीगल विंग अध्यक्ष अभिषेक सांघी ने बताया की आप पदाधिकारियों की मुलाक़ात आज आशा सहयोगिनी की प्रदेशाध्यक्ष निर्मला सेन से हुई और आप जयपुर द्वारा आशा सहयोगिनियों की माँग को समर्थन देने की बात हुई ।
आप जयपुर संभाग सह प्रभारी अमित शर्मा लियो ने आंदोलनरत मातृशक्ति को हर सम्भव मदद करने की बात कही । उन्होंने कहा कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार द्वारा न्यूनतम मजदूरी पूरे देश में सर्वाधिक में से एक है और वहीं राजस्थान में कांग्रेस सरकार क़ोरोना में अपनी जान पर खेल कर लोगों की जान बचाने वाली आशा सहयोगिनियों के साथ उपेक्षा व दुर्व्यवहार कर रही है ।
आशा सहयोगिनी संगठन की कोषाध्यक्ष मंजु मीना व अन्य पदाधिकारी अनुराधा मिश्रा ने कहा की जहां एक और भाजपा और कांग्रेस द्वारा हमारे आंदोलन की उपेक्षा हो रही है वहीं आप पार्टी के समर्थन की वो प्रशंसा करती हैं । आप जयपुर संभाग इनकी माँगों को मुख्यमंत्री तक पहुँचायेगा ।
– आप जयपुर , राजस्थान