अम्बेडकर युवा संगठन (AYS), के तत्वाधान में सुबह 11:00 ,9 अगस्त 2020 को अम्बेडकर पार्क महेश नगर ,जयपुर में पौधरोपण एवं स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया जावेगा। संगठन के अध्यक्ष डॉ. मुकेश कुमार वर्मा, असिस्टेंट प्रोफेसर, राजस्थान विश्वविद्यालय ने बताया कि अम्बेडकर पार्क महेश नगर क्षेत्र का बड़ा पार्क हैं जहाँ सुबह – शाम सैंकड़ो लोग घूमने और व्यायाम करने आतें हैं परंतु विगत कुछ समय से पार्क की उचित साफ सफाई की व्यवस्था नही हो पाई है। ऐसे में संगठन द्वारा पार्क में साफ सफाई का अभियान का प्रारम्भ किया जायेगा साथ ही पार्क में विभिन्न प्रकार के पौधे भी लगाये जायेंगे। कोरोना महामारी के चलते संगठन के सीमित सदस्यों द्वारा इस कार्यक्रम में भाग लिया जायेगा। इस कार्यक्रम में मनोज नोगिया(उपाध्यक्ष), राहुल कुंडारा (महासचिव), विजय कुमार (कोषाध्यक्ष), प्रदीप बैरवा (संयुक्त सचिव) आदि पदाधिकारी भाग लेंगे। पदाधिकारियों के अलावा संगठन के अन्य सदस्यों में कमलेश बैरवा, खेमचंद, प्रदीप कुमार वर्मा, ललित नारनोलिया, नरेंद्र , शिव सिंह , विक्रम मौर्य , गुड्डू , मोहन , हरेंद्र बड़ेतिया , विष्णु , राज कुमार , राम कुमार आदि सदस्य उपस्थित होंगे जो संगठन के तत्वावधान में होने वाले इस पौधारोपण एवं स्वच्छता कार्यक्रम में अपना योगदान देंगे।