अंबेडकर युवा संगठन, महेश नगर, जयपुर के तत्वाधान मे कोरोना बचाव जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में अध्यक्ष डॉ. मुकेश कुमार वर्मा, असिस्टेंट प्रोफेसर, राजस्थान विश्वविद्यालय ने संगठन का परिचय देते हुए इसके उद्देश्यों के बारे में बताया। तत्पश्चात कोरोना बीमारी एवं इससे बचाव पर भी अपने विचार साझा किये। डॉ. वर्मा ने बताया कि कोरोना की वैक्सीन न आने तक सावधानी और सतर्कता से ही इस बीमारी से बचाव सम्भव है। अतः इससे बचाव हेतु समय समय पर जारी सरकारी दिशा निर्देशों का पालन करना है जैसे सामाजिक दूरी को अपनानना, समय-समय पर हाथ मुंह धोते रहना, घर से बाहर निकलते समय मास्क पहनना खांसते व छीकते समय मुँह को ढकना आदि। डॉ. वर्मा ने नियमित रूप से योगा एवं कसरत करते रहने पर भी बल दिया।
संगठन के सदस्य राजकुमार जी एवं जुगल बालोटिया जी ने भी कोरोना बचाव हेतु अपने अपने सुझावों से अवगत करवाया कि समय समय पर ऐलोवेरा, आँवला, गिलोय एवं विटामिन ई एवं सी आदि के सेवन से भी प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाकर कोरोना से बच सकते हैं। साथ ही हमारे घर एवं परिवार के बुजुर्ग एवं बच्चों के लिए विशेष सावधानियां बरतने के लिए भी जोर दिया गया।
हल्का खाँसी जुकाम होने की स्तिथि में भी डॉक्टर की सलाह एवं जाँच करने पर बल दिया ताकि समय रहते बीमारी का पता चल सके और उसके अनुरूप इलाज लिया जा सके। महासचिव राहुल कुंडारा व कोषाध्यक्ष विजय कुमार सहित उपस्थित अन्य सदस्यों ने भी संगठन से संबंधित अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम के दौरान मास्क व सैनिटाइजर का वितरण किया गया। कार्यक्रम के अंत मे अध्य्क्ष डॉ. वर्मा ने सभी आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया।