नई दिल्ली। दिल्ली सीमाओं पर किसान आंदोलन कर रहे हैं। उनके आंदोलन के 70 दिन हो गए। इस बीच बजट सत्र के दौरान भी लगातार तीनों नए कृषि कानूनों की वापसी की मांग हो रही है। राज्यसभा में गुलाम नबी आजीद ने पीएम बेहद दिलचस्प किस्सा किसान आंदोलन से जुड़ा हुआ सुनाया। उन्होंने किसानों की ताकत का सरकार को एहसास कराते हुए कहा अंग्रेजी हुकूमतों के दौरान भी सरकार को झुकना पड़ा था।
गुलाम नबी आजाद ने कहा कि पहली बार सरकार और किसानों के सामने यह गतिरोध नहीं हुआ है बल्कि इसका इतिहास सैंकड़ों साल पुराना है। कभी ये जमींदारी तो कभी सरकार के खिलाफ लड़ते रहे हैं। सरकार को अंग्रेजों के जमाने में झुकना पड़ा।
कांग्रेस के सीनियर नेता ने आगे कहा कि कई दिनों से पढ़ रहा था किसानों के आंदोलन के बारे में, खासकर अंग्रेजों के समय में और सरकार को झुकना पड़ा। किसानों की ताकत हिन्दुस्तान में सबसे बड़ी ताकत है। इनसे लड़ाई कर हम किसी नतीजे पर नहीं पहुंचे हैं और ना पहुंच सकते हैं।
उन्होंने कहा कि 1900 से 1906 के बीच में तीन कानून यूनाइटेड इंडिया में और ब्रिटिश हुकूमत में हुए थे पंजाब लैंड कोनियल एक्ट 1900,द्वाबारी एक्ट 1906 और कोलोनियल एक्ट 1906। इन तीन कानूनों में यह प्रावधान था कि जमीन के मालिक ब्रिटिश सरकार होगी और मालिकाना हक से किसानों को वंचित रखा जाएगा।
इन कानूनों में था कि बिल्डिंग बनाने, पेड़ काटने का हक नही होगा। बड़ा बेटा परिवार का बालिग नहीं होगा और अगर वह मर जाएगा तो जमीन छोटे भाई के नाम पर ट्रांसफर नहीं होगी। इस पर बवाल मच गया और 1907 में आंदोलन हुआ। इस आंदोलन का संचालन कर रहे थे। सरकार अजीत सिंह, (सरदार भगत सिंह के बड़े भाई) किशन सिंह जी, (भगत सिंह के पिता जी)।
गुलाम नबी आजाद ने कहा कि आंदोलन पूरे पंजाब में हुए और उस वक्त बांकेलाल को जंग के एडिटर थे उन्होंने एक गीत बनाया। पगड़ी संभाल जटा पगड़ी संभाल सारे जग दा पेट भरे तूं, अन्नदाता कहलाए तूं ये काफी मशहूर हुआ था।
इस गीत ने एक नया जोश, एक नई जागृति उन किसानों में पैदा की। लाला लाजपत राय ने भी उन किसानों को अपना समर्थन दिया। सरकार ने उस बिल में संशोधन का प्रस्ताव रखा और हल्का सुधार किया।लेकिन, इसके बाद और तेज आंदोलन गुजरांवाला, लाहौर और अन्य जगहों पर हुआ, जिसके बाद नतीजा ये हुआ कि तीनों बिलों को सरकार को वापस करना पड़ा था।